शनिवार, 6 अप्रैल 2013

अकेली


खाना बनाती थी
खिलाती थी पूरे परिवार को
आधा पेट खाती थी
थके शरीर को भूख नहीं लगती
और लेट जाती थी वो
अब खाना बनाती है
खाती है
दिन भर खाती रहती है
बहुत भूख लगती है उसे
और दिन भर सोती रहती है वो
और करना क्या है उसे
संगी न साथी
अकेली हो गयी है न |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें