गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

समझदार माता पिता


बच्चों से बड़ा मीडिया कोई नहीं
हर घर से टेलीफोन टेलीफोन के खेल में
सारे शहर में बात फ़ैल गयी ...
सर की लड़की गुम गयी ...
राह चलते लोगों में खुसपुसाहट होने लगी
रही सही कसर अखबार ने गोलमोल बात लिख कर पूरी कर दी
बुद्धिमान पहुँचवाले माता पिता ढूंढ भी लाये अपनी बेटी
वैसे भीड़ की याददास्त कम रहती है
लोग इस खबर को रद्दी की टोकरी में फेंक दिये
और भूल गये |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें