शनिवार, 20 अप्रैल 2013

नुस्खे की गांठ


नुस्खे की गांठ लगायी थी
आंचल में
उस महिला रिश्तेदार ने ....
कभी न रोना बेटे के सामने
श्रीहीन हो जायेगा वो |.....
आज भी याद है वह चेहरा
इतनी समझ आखिर लायी कहाँ से थी
उस अनपढ़ महिला ने |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें