गुरुवार, 18 जून 2015

स्कूल में वैकेंसी


18 June 2015
20:58

-इंदु बाला सिंह



शहर के सेवेंथ पे कमीशन के अनुसार तनख्वाह देनेवाले स्कूल में
वैकेंसी क्या निकली
शहर के छोटे छोटे स्कूलों के शिक्षकों के आप्लिकेसनों की उस स्कूल में भरमार लग गयी  
और वैकेंसी कैसे बनी यह बात भी छात्र और शिक्षकों द्वारा फ़ैली 
कोई कहे शिक्षिका का हार्ट फेल हुआ
कोई कहे उसने आत्महत्या की है
सबसे ज्यादा विचलित छात्रगण हुये
जिन्हें उस शिक्षिका ने अपने आठ साल के कैरियर में पढ़ाया था
अविवाहित शिक्षिकाएं भी विचलित हुईं
उन्हें अपना भविष्य असुरक्षित लगा
विवाहित शिक्षिकाओं ने इस खबर को एक कान से सुन दूसरे कान से निकाल दिया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें