बुधवार, 3 जून 2015

पड़ोस की बेटी


03 June 2015
19:48 


-इंदु बाला सिंह

ब्याहता हो
या
अकेली
बेटी न भाये जब माँ को
तो
पड़ोसी को
क्यों न मन भाये वह बेटी .............
कितना मोहक लगता
पड़ोसी को
ताकना झांकना झरोखे से
या
छत से
सुबह शाम उस बेटी को |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें