शनिवार, 20 जून 2015

पिता से ज्यादा जरूरी पैसा है |


20 June 2015
23:26

-इंदु बाला सिंह

आज पिता से ज्यादा जरूरी पैसा है
पिता का अनुभव समय के साथ पुराना हो चुका है
हम क्या करेंगे उनके पुराने अनुभव का
हमने चाइल्ड साइकोलोजी पढ़ी है
हमारे पास है न हमारा गूगल पापा ..........
वैसे पिता की कीमत उनसे पूछो
जिनके पिता नहीं हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें