मंगलवार, 16 जून 2015

तीन दिन पुरानी काफी को वह पी ली

आज के अख़बार में छपी खबर पढ़ने के बाद उपजे भाव ....

16 June 2015
09:03
-इंदु बाला सिंह
प्लांट में
हुये आकस्मिक एक्सीडेंट में
हुयी एकमात्र नये एक्जीक्यूटिव पुत्र की मौत से काठ बने
सुदूर राज्य से आये माता पिता ताला तोड़ कर घुसे पुत्र के मकान में ......
टेबल पर पड़ा था काफी का कप और एक चम्मच
कप में थी थोड़ी काफी
जिसे सुबह जाने की हड़बड़ी में पी न पाया था पुत्र ...
माँ विह्वल हो कर
उस तीन दिन पुरानी काफी को पी ली
और
रख ली उस यादगार कप को अपने बैग में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें