22 June
2015
08:29
-इंदु बाला
सिंह
आज की शाम
इतनी ऊंची
कुर्सी पर बैठा मुन्ना
है याद कर
रहा उन अपनों को
जो देते थे
सलाह उसे
घरों में
सिक्योरिटी गार्ड बनने की
और समय ने
उसे आफिस से
निकलते वक्त सैल्यूट पानेवाला बना दिया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें