रविवार, 3 नवंबर 2013

कर देंगे तेरा विसर्जन

प्यारी माँ !
माटी की मूरत माँ
लक्ष्मी स्वरूपा है तू
ओ मेरी माँ !
ऐसी ही खूबसूरत रहना तू
हर रिश्तों के चढ़ावों के हकदार हम पुत्र
इतना तो समझ ही गयी तू
तेरे सजीव बनते ही
कर देंगे हम तेरा विसर्जन माँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें