मंगलवार, 19 नवंबर 2013

नये झंडे का जन्म

 1971


पति ने पत्नी को पीटा
मेरा ही खा कर मुझसे जबान लड़ाती है
तेरी यह मजाल !
तड़ाक !...
................................
मालिक ने नौकर को आंख दिखाई .....
खबरदार !
इसके बारे में किसी के सामने मुंह खोला तो
तुझे चोरी के इल्जाम में
बंद करवा दूंगा
मेरा नमक खाता है
याद रखना !
........................................
नवयुवक
जिस दफ्तर में गया
उसे वही पुराना उत्तर मिला ........
नौकरी नहीं है !
..........................................
ठेकेदार ने
दस्तखत कराया मजदूर से
सौ की संख्या के आगे
पेमेंट के रजिस्टर  पर
हाथ में पकड़ाया
पचास रूपये !
............................................
दुखी परेशान जनों ने
स्थापना की है
एक संस्था की
इस संस्था के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है |










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें