जेब में
रुपैय्या
घर से दूर
काम का तनाव
सीनियर्स का
मार्गदर्शन
इक्के
दुक्के ढूंढने से मिलेंगे
जिसने शराब न
छूई हो
युवतियां तो
बच भी जाती हैं
सीनियर्स की
पत्नियों से मित्रता कर
पर युवक
पार्टी में अकेला बैठा कोल्डड्रिंक की चुस्की लेता हुआ
चावल में पड़ा
कंकर सा दिखाई देने लगता है
मौके की तलाश
रहती है
उसकी गलतियां
खोजी जाती हैं
फिर शिकायतें
....
बिना प्रोमोशन
के ट्रांसफर
सुदूर इलाके
में पोस्टिंग
कितना मुश्किल
होता है जीना
नौकरी करना
सगों से दूर
बच के चलना
बोतल मैय्या
के इंद्रजाल से |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें