-इंदु बाला सिंह
न लाना कभी जुबान पे
आई लव यू ...
टूट जाएगा
जादू इन शब्दों का ........
कुछ शब्द
अंदर ही भाते हैं ........
वे
मिश्री की डली सा घुलते हैं मन में
गमकते हैं बालों में ...........
निराशा के पलों में
चढ़ता है नशा इन अनबोले शब्दों का
और
हम मुस्कुरा कर मीलों सफर कर जाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें