मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

एक दिन वह सर्वे सर्वा हो गया




- इंदु बाला सिंह



ज्यों ज्यों वह बड़ा होता गया
उसे लगने लगा
वह अपनी बहन से अलग है
वह पुरुष है
महिलाएं उसकी सेविकाएं हैं
मां भी महिला ही है
और
एक दिन
वह सर्वे सर्वा हो गया
अपने घर का  ........ समाज का । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें