- इंदु बाला सिंह
नाबालिग ने किया बलात्कार
तो
उसके अभिभावक को क्यूं न दोष दूं मैं ........
अपने सुख
अपनी महत्वाकांक्षा में डूबा मन
क्यूं भूल चला
पढ़ना
अपनी संतान की
चाहतें
समस्यायें ...........
केवल स्कूल
और
ट्यूशन भेज
क्यूं मुक्त हो चले
अभिभावक
अपनी जिम्मेवारी से ...........
क्यूं न कैंची चली
माता पिता की
अपनी औलादों की मित्र मंडली पे......
अपने बच्चों में
सांस लेता
जन्मदाता
क्या मुक्त है
अपनी
नाबालिग संतान के अपराध से ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें