गुरुवार, 14 मई 2015

अब क्या करेगी कामवाली !


15 May 2015
08:26

-इंदु बाला सिंह


उस कमरे में न जाना
अंचार रखा है वहां
और
उस कमरे में भी न जाना
वहां
मूर्ती है भगवान की
नानी  का आदेश सुन
बूढ़ी पुरानी कामवाली ने
नवेली कामवाली का मुंह देखा ...
अरी !
तू इस बार सावित्री व्रत कैसे करेगी !
और
स्कूल में पढनेवाली नतिनी ने  सोंचा
अब क्या करेगी कामवाली
अब कैसे भला होगा उसके सत्यवान का |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें