शुक्रवार, 15 मई 2015

दबंग बिजलीवाला


15 May 2015
16:08

-इंदु बाला सिंह

तीन दिन से
तन जला रहा सूरज ........
देख दबंगई सूरज की
आया
गड़गड़ाते काला बादल ........
जी हरसाया
दौड़ती आयी आंधी
ले भागी बादल को
और
नसुड्धे मामू ने काटी बिजली......
अब
परेशान मन
कोस रहा
दबंग बिजलीवाले को |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें