गुरुवार, 7 मई 2015

मौन से बड़ा न कोई सत्य


06 May 2015
20:03

-इंदु बाला सिंह

ज्यादा इमानदारी पागलपन है 
सुधर जा 
अब भी मौका है 
मौका देख कर खोलना मुंह 
वर्ना 
अकेला हो जायेगा
मौन से बड़ा कोई सत्य है 
जिसने समझ लिया 
वह जी लिया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें