बुधवार, 13 मई 2015

मुहल्ले का मुद्दा


13 May 2015
15:30


-इंदु बाला सिंह


पड़ोस की लड़की
जबसे घर से भाग गयी थी
तबसे
मुहल्ले की औरतों में
' लड़की ' इन्टरनेशनल मुद्दा बन गयी थी
और
घर की कामवाली और बहुओं का नेशनल मुद्दा
गौण पड़ गया था |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें