रविवार, 17 मई 2015

गेंद बन गयी थी बिटिया


Indu Bala Singh

May 18, 2013 at 3:13pm ·

गेंद बन गयी थी बेटी
पिता ने फेंका दामाद की तरफ
दामाद पकड़ा और फेंका जोर से वापस अपने ससुर की तरफ
परेशान पिता ने फेंका अपनी गेंद अपने नाती की ओर
क्रोध में नाती ने वह गेंद फेंक दी पूरी ताकत से तीस डिग्री का कोण बनाते हुए अनजानी दिशा में
अब पिता , दामाद व नाती तीनों मुक्त थे उस बदरंग गेंद से |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें