21 May
2015
22:31
-इंदु बाला
सिंह
मोटरसाइकिल
इतनी बगल से काटा वह
कि
सड़क के
फूटपाथ पर चलते चलते
गोल घूमी
और
साईड हो गयी मैं
बेहया की तरह
वह
फिर लौटा और
कहने लगा ...
मैं आपको
धक्का नहीं दे रहा था
ठीक है जाईये
....कह बैठी मैं
सड़क की मस्ती
भी खूब होती है कुछ मर्दों की
खाली रोड में
इस तरह ड्राइव करने का मतलब न समझूं
इतनी भी नासमझ
नहीं थी मैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें