गुरुवार, 23 जुलाई 2015

हीरे जड़ी सुनहली अंगूठी जैसा सूर्य ग्रहण


22 July 2015
08:03

- इंदु बाला सिंह

कितनी अद्भुत है
यह अंगूठी
ललक कर बोली बिटिया मेरी
मुझे चाहिये...
यही अंगूठी
नानी मुस्काई .......
ओ नन्ही परी !
रुक जा
देखना आयेगा एक दिन तेरा राजकुमार
तुझे पहनायेगा यही अंगूठी
मेरी बिटिया देखती रही सपनीली आंखों से
अपनी
काल्पनिक हीरे जड़ी सुनहली अंगूठी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें