शुक्रवार, 17 जुलाई 2015

जेनेरेशन का धागा


17 July 2015
18:59


-इंदु बाला सिंह

जिम्मेवारी
जिस पल समझ ली गयी
मजबूरी
बंधे रहने की
उसी पल टूट गया
धागा
दिलों को
जोड़नेवाला ...........
अब
वे दूर थे
एक दुसरे से
पास रह कर भी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें