रविवार, 12 जुलाई 2015

घर की एक राजदुलारी


07 July 2015
22:38

-इंदु बाला सिंह

पोस्ट ग्रजुयेट का परीक्षाफल फर्स्ट क्लास निकला
और
मोहल्ले की प्यारी
माँ बाप की
लक्ष्मी स्वरूपा बिटिया
न जाने क्यों
एक दिन सुना मैंने ...............
गायब हो गयी
अपने इंजीनीयर ब्वाय फ्रेंड के साथ ........
चेहरा काला हो गया था
अपमान से
जन्मदाता का ...........
माना फिर जुड़ गया सम्बन्ध बिटिया से फिर
पर
आजीवन हरा रहा
वह घाव
जो
अपने स्वाभिमानी माता पिता को दे कर
अपना घर बसा ली थी
घर की
एक राजदुलारी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें