मंगलवार, 21 जुलाई 2015

कवि गरीब हो रहा है


21 July 2015
13:12

-इंदु बाला सिंह

अनुभूतियों में
बोरिंग कर निकालता
कवि 
क्रूड आयल ........
रेट कितना गिर गया है !
रचना का
अब तो
उसकी लागत ही नहीं निकलती ........
कवि
धीरे धीरे
और गरीब हो रहा है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें