17 July
2015
09:56
-इंदु बाला
सिंह
प्यारा है
तुम्हें
मेरा
हर दुश्मन ....
मेरे अपनों को
तुम
जबरन
बहला कर
फुसला कर
घसीटना चाहते
हो
अपने
अभिलाषित
स्थान में ........
तुम कौन हो ?
मेरे पास रह
कर भी
इतने
अजनबी कैसे
हो गये
तुम |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें