सोमवार, 2 फ़रवरी 2015

प्रश्न पिताश्री से


03 February 2015
07:47
-इंदु बाला सिंह


यज्ञ कुण्ड में कूदती रहेंगी बेटियां
नष्ट होती रहेंगी मर्यादायें
ओ पिताश्री !
आखिर कब तक ?
आखिर कब बनाओगे
तुम
बेटियों को योद्धा
आखिर कब सिखाओगे उसे बाधा दौड़
आखिर कब बंद करोगे तुम कतरना उसके पर |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें