मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015

प्रेम


03 February 2015
18:41

-इंदु बाला सिंह 

प्रेम के दीये की ज्योत तो ईश्वरीय है 
छुपा के रखना इसे 
तू 
दिल में अपने
बचा के रखना इसे 

तू सदा ही
आंधियों से ......
बुझ जायेगा
जिस दिन यह दीया
उस दिन छा जायेगा
अंधियारा जग में ......
किसी का हाथ न सूझेगा तुझे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें