गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

आठ वर्षीय छात्र का मनोबल


20 February 2015
09:49
-इंदु बाला सिंह


टीचर पुलिस आयेगी
रात में
पार्क के अंदर चोर पकड़ने
तो
मुझे कर दीजियेगा मिसकाल
मैं बोलूंगा पुलिस से
हमारे पार्क में लाईट लगवायें
क्योंकि
हम बच्चे खेलना चाहते हैं इसी पार्क में  .............
और
मैं
इस आठ वर्षीय छात्र के मनोबल से 
अभिभूत हो गयी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें