मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015

बुद्धि सो रही है


25 February 2015
09:30
-इंदु बाला सिंह

झूठ को झूठलाना भी इतना आसान नहीं है
जब तक सच एक कदम चलता है
तब तक झूठ बीस कदम चल लेता है
कितने झूठ का पर्दाफाश करोगे तुम
थका मन आज बड़ा परेशान है
और
बुद्धि सो रही है
सोना भी तो जरूरी है सेहत के लिये |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें