गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

मूल्यवान होते हैं अभावग्रस्त


12 February 2015
13:42
-इंदु बाला सिंह

अभावग्रस्त  लोग
बड़े किस्मतवाले होते हैं
उन्हें कोई बीमारी ही नहीं होती है
हल्की फुल्की सर्दी या थोड़ा बहुत बुखार  होता है
जो  ठीक हो जाता है
बस एक या दो क्रोसीन से
कौन कहता है 
वे दुःख भोगते हैं
वे तो
खुशी खुशी अपनी नौकरी
दे जाते हैं अपनी औलाद को
छोटे छोटे सपने लिये अभावग्रस्त लोग
पलट देते  हैं
पल भर में ही सत्ता
क्योंकि
वे तो जुड़े रहते हैं
एक दुसरे से
अपनों में
पेट की भूख से  |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें