रविवार, 22 फ़रवरी 2015

प्रोपोज


23 February 2015
11:01
-इंदु बाला सिंह


एक दिन पांचवी  कक्षा के छात्र ने
प्रोपोज किया  
अपनी सहपाठिन को
तो उत्तर मिला ....
अपनी हाईट देखी है !
और तब से
छात्रगण उस नाटे छात्र का नाम ले के 
आपस में छेड़खानी कर रहे  है
आजकल
विद्यालय में ...
टीचर भी आजकल मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं ......
क्या जमाना आ गया है !
जरा इनकी उम्र तो देखो यार
हम तो
ऐसे न थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें