मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015

स्मार्ट पति पत्नी


25 February 2015
07:40

-इंदु बाला सिंह

स्मार्ट फोन सरीखे पति पत्नी भी स्मार्ट हैं आज ................
दोनों अपने अपने पिता के घर अपनी छुट्टियां बिताते हैं
दोनों अपने घरवालों , मित्रों और शहर का ख्याल रखते हैं
दोनों श्रवणकुमार सरीखे सेवाभाव से भरे हैं
दोनों समझदार हैं
दोनों अपने पैतृक अधिकार के प्रति चौकस हैं
दोनों को भय है कि कहीं उनका सहोदर हजम न कर ले उनका हिस्सा
दोनों के पिता अभावग्रस्त होते !.....तो दोनों के पास समयाभाव होता |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें