मंगलवार, 20 मार्च 2012

घर


आज शरणस्थल है
घर
निष्कासितों का |
यह ऊष्मा नहीं देता
केवल रोकता है
आपदाओं को |
महानता का मापदंड
व्यक्ति  के
घर की विशालता है |
रोशनी से जगमगाते मकान
दर्शक का मन खुशी से
भर देते हैं |
क्या इन घरों में
सम्वेदना ,इमानदारी का
निवास है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें