हजारों युवतियां
अच्छे ढंग से कम तनख्वाह में
अंग्रेजी विद्यालयों में
सुरक्षित रखी हैं अपना वजूद और शैक्षणिक स्तर |
ये भरे पूरे समाज में सम्माननीय घर की युवतियां
दे रही हैं लड़कियों में एक सोंच
धन जेवर से बढ़ कर है
समाज में अपनी एक पहचान |
खुली हवा में
साँस लेने के लिए
साथ में सुखद परिवार बनाने के लिए
पिस रही हैं ये |
फल दीख भी रहा है
बोर्ड परीक्षा के बाद स्कूटी में
गीत गाती मोहल्ले का चक्कर काटती लड़कियां
उनकी बेतुकल्फी देख लड़के बदल लेते हैं रास्ते |
करवट बदल रहा है समाज
यह एक मौन जन आन्दोलन है
उस वर्ग का
जिसने समझा था अपनों के अधीन रहना ही जीवन है |
आधी आबादी तो
समझ ही नहीं पाती अपने अधिकारों को
यह युवा सोंच ही
परिवर्तन लाएगा |
सबसे ज्यादा स्वतन्त्र हैं
कमजोर वर्ग की आबादी
सब काम करते हैं
वे अपने जीवन में व्यस्त है भरे पुरों की शतरंज से नावाकिफ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें