बुधवार, 14 मार्च 2012

लड़की

ये कैसी माँ है ?
जो पुत्र के साथ मस्त है |
अभावग्रस्त पुत्री से
 मुंह मोड़ कर आनंदित है |
वह पुत्री प्रिय है
जो वैभवशाली है |
किस्मत की बेटी लड़की
कानून क्या उद्धार करेगा उसका |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें