सोमवार, 12 मार्च 2012

घड़ी की सूईयां



भविष्य की ओर
नहीं उठते पांव जब
वर्तमान बन जाता है अतीत तब |
स्वयं मन बन भविष्य
देखने लगता है वर्तमान को
और जीवन बन जाता है तालाब |
बस यों ही
चलती रहती हैं
घड़ी की सुईयां |
मन का झूठा आश्वासन
जीवन को धीरे धीरे लपेटने लगता है
धागे सा |
हे मानव !
क्यूँ नहीं हो जाता
मन पर सवार
और लेता थाम उसकी लगाम ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें