गुरुवार, 29 मार्च 2012

वो हक छीनती है


लडकी बराबरी करती है
भाई से
भाभी से नहीं |
वो हक मांगती है
पिता से
माता से नहीं |
वो अपना हक छीनती है
समाज से
मित्र से नहीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें