धूप छाँव
नहीं सुहाती
हर आने जाने वाले के सामने निज पुत्र गुण गाती
मुश्किल से चल सकनेवाली
बेटी संग रहनेवाली माँ |
पुत्र और पुत्रवधू का आगमन
कलेजा चौड़ा कर देता है माँ का
आखिर बेटा आया है सपरिवार
कितनी मान की बात है |
पुत्र की गलतियां निकालने का सत्साहस
एक बहुत बड़ा मानसिक बल है
जिसका अभाव है
महिलाओं में |
आजीवन भाईयों भाभियों
माता पिता के
कलेजे पे
मूंगदलती काया ने चोला छोड़ा
....खाली कर दिया
मैंने तुम्हारा कमरा ......
इतना ही निकला मुंह से
और प्राण पखेरू उड़ चले |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें