सोमवार, 13 अगस्त 2012

हाइकू - 21


राज्य क्यूँ बांटें
जनसँख्या घटाएं
हम अपनी |

ललकारा है
ईमान को तुमने
अब फल ले |

मैं हूँ सवार  
आज समय पर
न पुकार तू |

सम्हलो तो
बिगड़ैल घोड़ा सा
वक्त पटके |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें