मौसमी वर्षा
नहीं हूँ मित्र मेरे
पवन हूँ मैं
संग हूँ साथ तेरे
कहाँ
ढूंढे तू मुझे |
ढूंढे जो साथी
जन्मदाता में निज
नहीं भटके
उसका मन कभी
क्या ढूंढे ओ युवा !
हो जा आज तू
मन पर सवार
थाम चाबुक
उड़ ले बेखटक
आसमान
साफ है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें