क्षमा
भूषण सबल का
भूषण सबल का
और
निर्बल का हथियार
निर्बल का हथियार
जिसने किया आवेश
को वश में
उसने
जीत लिया संसार
जीत लिया संसार
प्रतिशोध कभी न लेना
अपने शत्रु से
अपने शत्रु से
वर्ना गल जायेगा तेरा शरीर
ओ निर्बल !
ओ निर्बल !
समय और परिस्थिति की आंच में तप
देखना
तू एक दिन बन जायेगा फौलाद |
तू एक दिन बन जायेगा फौलाद |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें