सब कुछ है
नियोजित इस घर में
तेरी एक बहन आ चुकी है
मेरे पास |
मैं नहीं ला सकती
इस दुनियां में तुझे
इस दुनियां में तुझे
जाना ही होगा तुझे मेरी कोख से
या
बोल
क्या मैं भी जाऊं बाहर तेरे साथ घर से |
बोल
क्या मैं भी जाऊं बाहर तेरे साथ घर से |
जरुरत है
एक अदद बेटे की
एक अदद बेटे की
इस घर को
अगर कभी वह आया
तो उसे बेटे बेटी में फर्क माननेवाला न बनाउंगी मैं |
बिटिया मेरी !
तू ही बता मैं क्या करूं ?
यह तो इतिहास गवाह है
आजादी शहीद की नींव पर खड़ी होती है |
क्यों बताया चिकित्सक नें
तेरे अस्तित्व को ?
नहीं तो आ ही जाती तू
मेरी दुनियां में |
कल चली जायेगी
मेरी कोख से तू
मैं
स्वगत कथन करूंगी
प्रतिदिन
अकेले में |
तू भी कुछ
बोल
चुप
क्यों है ?
तुझे न
भूलूंगी कभी मैं
तूझे
जन्म न दे पाने की दोषी हूँ
मैं भी |
मैं भी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें