सोमवार, 30 अप्रैल 2012

अनुभव का मोती


अनुभव का मोती
रखा हुआ है छुपा
मन की आस्था जल सागर में |
इच्छुक  हो तो पा लो
इस दिशासूचक यंत्र को
जीत कर बुद्धि-मन युगल को |
राह दिखायेगा ये
तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दे
ठीक जादुई दर्पण की तरह |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें