बुधवार, 16 मई 2012

हायकू - 6


मूर्ति सरीखे 
बस पूजे जाते वे
पुत्र गृह में |  


होड़ है कैसी
लगी दिखाने की
मुझे माँ प्यारी |

पढ़ाई सदा
प्रतिफल बड़ों के
तप त्याग से |

तू ऐसे गयी 
जी न भींगा क्या तेरा
जा क्षमा किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें