रविवार, 8 अप्रैल 2012

वो स्वाभिमानी


अपनी सहगामिनी से मिला हाथ वह
चल दिया अंतिम यात्रा में |
सदा अस्पताल पहुंचानेवाली बेटी
खुद अस्पताल में थी |
उसे याद करता रहा 
बच पाने कि आसलिए |
अस्पताल चला गया
और बिना किसी को परेशान किये |
वो स्वाभिमानी चला गया
इस दुनिया से सदा के लिए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें