बुधवार, 11 अप्रैल 2012

बहादुर


समय ने
उसे बहादुर बना दिया |
भूकंप के झूले में
मजा आने लगा उसे |
अब वह इंतज़ार करने लगा
खूबसूरत मौत का |
उसकी दिलेरी देख
मौत ने रुख बदल लिया |
वह मन ही मन मुस्करा उठा
मौत को डरते देख |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें