शर्म से झुक गया है सिर
पढ़ कर खबर
शिक्षक छठी कक्षा की छात्रा को ले कर
हो गया फरार |
अभी कल ही पढ़ी
एक स्थानीय अखबार में
विचार आया मन में
आखिर क्यों ऐसा होता ?
लड़कियां लड़कों के मुकाबले
क्यों जल्दी जाती हैं फुसल
कितना डर लगता है
भेजने में बच्ची को विद्यालय |
कैसे पढाएं और पालें
लड़की को
गाँव और कस्बों की है
समस्या यह |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें