गुरुवार, 3 मार्च 2016

हमारे बच्चों के सपने



- इंदु बाला सिंह


कुछ करें  स्कूलों , कालेजों में हम ऐसा
प्रतिभावान छात्र पढ़ें .... विषय का ज्ञान अर्जन करें   ......
अरे !
दुनियादारी सीखने को तो धरा है सारा जीवन ...
आखिर क्यों अवरुद्ध करें हम नदी की धारा
और
मोड़ें
उसे
अपने खेतों की ओर   ......
प्रतिभा को फूलनें दें हम
देश शक्तिशाली बनता है नित नये अविष्कारों से   ....
क्यों न सपने देखें हमारे बच्चे  चांद  पर   बस्ती  बसाने की । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें