गुरुवार, 17 मार्च 2016

मैं चुप रहती हूं



- इंदु बाला सिंह

घर में
मना है हंसना मुझे
अनचाही अस्तित्व हूं मैं
बेटी हूं न
इसलिये ...... मैं चुप रहती हूं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें