गुरुवार, 10 मार्च 2016

आखिर क्यूं उड़ाना चाहते हो तुम


11 March 2016
07:13


-इंदु बाला सिंह



फूंक से उड़ाने के तुम्हारी आदत ने
अंधी कर दी तुम्हारी आंखें
और
झुलसा दिया तुम्हारा मुंह .....
अब मुंह छुपाये घूमते   हो
आखिर क्यूं उड़ाना चाहते हो तुम सबको
अपनी फूंक से |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें